भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने की CM धामी से मुलाकात।

देहरादून : भारतीय जनता युवा मोर्चा की नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया व मुख्यमंत्री को मां वैष्णो देवी जी का प्रसाद भेट दिया। मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की और उन्हें उत्तराखंड का नाम आगे बढ़ाने व भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पहली बात किसी उत्तराखंडी को युवा मोर्चा में यह वरिष्ठ पद मिला है जिससे युवाओं में और जोश आएगा।

इस अवसर पर महानगर के युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल चावला ,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी भावना चौधरी, महानगर महामंत्री शंकर रावत, महानगर मीडिया प्रभारी तरुण जैन, दीप कोश्यारी,शुभम थपलियाल आदि मौजूद रहे।