ब्लॉक खाद्यान्न संगठन ने मांगे पूरी न होने तक खाद्यान्न गोदाम से राशन न उठाने का लिया फैसला।

अनिल भंडारी
श्रीनगर : अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर ब्लॉक खाद्यान्न संगठन ने मांगे पूरी न होने तक खाद्यान्न गोदाम से राशन न उठाने का फैसला किया है साथ ही चेतावनी दी है कि किसी भी डीलर द्वारा यदि राशन का उठांकिया जाता है तो ऐसे डीलर पर इक्यावन सौ रुपए का जुर्माना व गाड़ी का किराया वसूला जाएगा। डीलर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रघुबीर सिंह भंडारी ने बताया की संघ लंबे समय से अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलनरत है लेकिन कोविड काल के चलते जनता की परेशानियों को देखते हुए डीलरो ने बीच में अपनी हड़ताल को समाप्त करते हुए कुछ समय तक राशन का उठान किया था लेकिन अब सरकार जब तक दो साल के ढुलान का भुगतान, विक्रताओ का मानदेय ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभांश, भाड़ा देने व घोड़ा खच्चर का भाड़ा प्रतिवर्ष बढ़ाने के निर्णय पर फैसला नही होता तब तक राशन का उठान नही किया जाएगा।