विकासखण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ का ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने किया शुभारम्भ।

-सुनील सजवाण
धनोल्टी टिहरी : युवाकल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग टिहरी के तत्वाधान राजकीय इण्टर कालेज थत्यूड जौनपुर के प्रांगण मे खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने किया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने अण्डर 14 की 60 मीटर बालक बालिका वर्ग की दौड कराकर खेल प्रतियोगिताएं शुरु की।
खेल प्रतियोगिताओ मे 60 मीटर बालक वर्ग मे सौरव न्याय पंचायत खेडा प्रथम, दिक्षांत न्याय पंचायत कैमटी द्वितीय, हैप्पी न्याय पंचायत म्याणी, 60 मीटर बालिका वर्ग मे सोनाली न्याय पंचायत स्यालसी प्रथम, साक्षी न्याय पंचायत खेडा द्वितीय, सगीता न्याय पंचायत मंजगांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
600 मीटर दौड मे हैप्पी म्याणी प्रथम, अभिषेक स्यालसी द्वितीय, धीरज सिहं द्वारगढ तृतीय बालिका वर्ग मे साक्षी राणा खेडा प्रथम, तनीषा स्यालसी द्वितीय, काजल नौटियाल मखडेत तुतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर सनवीर बेलवाल सदस्य जिला पंचायत, संतोष कुमार सहगल प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज थत्यूड, पंकज कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, मदन सेमवाल महाम न्त्री ब्लाक शिक्षक संघ, राजेन्द्र कोहली, शिवदास, बचनदास भारती , शेर सिहं डोगरा, सुभाष कोहली, व्यायाम शिक्षक दिनेश नौटियाल, विनोद नेगी, दिनेश गुंसाई, संजय चौहान, देवेन्द्र रावत, कमल पुण्डीर, नितिन यादव, जयदीप असवाल, लाखी सिहं चौहान, अनिता मियां, सरिता आर्य, अनिता उनियाल, बबली डोभाल, सुमित्रा चौहान, के एल शाह , प्रवीन रावत आदी मौजूद रहे। मंच का संचालन सुनील सजवाण ने किया।