स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में रक्तदान महादान देहरादून अध्यक्ष ने टीम संग किया रक्तदान।
रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़
देहरादून : स्वतंत्रता दिवस में अध्यक्ष रक्तदान महादान बबलू एवं उनकी टीम ने जरूरतमंदों के लिए आगे आकर रक्तदान किया और कहा की ऐसे ही निरंतर हमारी रक्तदान महादान देहरादून टीम जरूरत मंदों के लिए जितना हो सकेगा उतना लोगों को प्रेरित कर रक्तदान करवाती रहेगी। पूर्व में भी रक्तदान महादान देहरादून टीम द्वारा काफी संख्या में लोगों से आपातकालीन स्थितियों में रक्तदान करवाया है एवं काफी लोगों की जान बचाई है जिसके लिए कई सामाजिक संस्थानों द्वारा रक्तदान महादान टीम को कई बार सम्मानित भी किया गया है।