बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और कृति सैनॉन मसूरी की हसीन वादियों में कर रही हैं शूटिंग।


मसूरी : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल देवगन और कृति सैनॉन आज कल मसूरी में हैं और मसूरी शहर की माल रोड पर नेटफ्लिक्स की 2patti की शूटिंग में व्यस्त हैं। व शहर की हसीन वादियों में घूम रही हैं। वहीँ दोनों अभिनेत्रियों के प्रशसंक दोनों के मसूरी आने से काफी उत्साहित है लेकिन दोनों ही अभिनेत्रियों के अंगरक्षक, व शूटिंग के क्रू मेंबर प्रशंसकों को उनसे मिलने नही दे रहे हैं।