हंगामें के साथ भवन निर्माण मजदूर संघ सम्मेलन आयोजित, चुनी गई कार्यकारणी।

मसूरी : भवन निर्माण मजदूर संघ का 31वां वार्षिक सम्मेलन हंगामें के साथ संपन्न हो गया। वार्षिक सम्मेलन में सदस्यों ने अध्यक्ष से भवन निर्माण मजदूरों के लिए जनहित की योजनाओं के बारे में जानकारी ली व उनके कार्यकाल की उपलब्धि पूछी तो वह किसी भी सवाल का उत्तर नहीं दे पाये व सदन छोड़ कर चले गये। न ही गत कार्यकारणी ने आय व्यय का ब्योरा दिया जिस पर सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया व कहा कि अध्यक्ष ने भवन निर्माण मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिला पाये व उनका अहित किया।
अंत में चुनाव अधिकारियों देवी गोदियाल एवं आरपी बडोनी ने सदस्यों के अनुरोध पर 21 सदस्यीय कार्यकारणी सदस्यों का गठन किया जिसमें किशोर कुमार, सत्य नारायण, चांद खान, सलीम अहमद, यूसुफ खान, मांगे राम, नौशाद अहमद, अन्सार अहमद, कलीम अहमद, इसरार अहमद, सरीफ अहमद, असलम खान, राकेश ठाकुर, राजू धीमान, सुधीर डोभाल, वीरेंद्र रावत, भोला राम, सुभाम अहमद, सुनील राव, सुरेंद्र चौहान, अबुल सुल्तान शामिल हैं।