पुश्ता गिरने से भवन को खतरा।
मसूरी : लगातार हो रही बारिश ने क्लिफ काटेज के समीप एक मकान का पुश्ता ढह गया जिसके कारण मकान को खतरा हो गया। जिसकी सूचना नगर पालिका व जल संस्थान को दी गई है व शीघ्र पुश्ता लगाने की मांग की गई है।
लगातार हो रही बारिश ने रात्रि को क्लिफ काटेज क्षेत्र में सिताब सिंह पुंडीर के मकान के नीचे पुश्ता ढह गया जिस कारण मकान को खतरा पैदा हो गया है। भवन स्वामी ने नगर पालिका व जल संस्थान को शीघ्र पुश्ता लगाने की मांग की है ताकि मकान को बचाया जा सके व धनजन की हानि होने से भी बचाया जा सके।