बसों की हुई टक्कर, बड़ा हादसा टला।

विनय उनियाल
जोशीमठ : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पार जोगीशारा के पास विपरीत दिशा से आ रहे बसी की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसने 5 यात्रियों को चोटे आई है ,इस आमने सामने की टक्कर में बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया,इस करण आधे घंटे से अधिक का जाम रहा टक्कर के चलते सैकडो वाहन सड़क के दोनों और खड़े रहे पुलिस को मामले को शांत करने और जाम खोलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी यात्रा बढ़ने के साथ पुलिस के लिए ट्रैफिक व्यवस्थ बड़ी चुनौती भी बन गई फिर जोगीधारा के पास सड़क भी संकरी है।
मिली जानकारी के अनुसार हिमगिरी बस जोशीमठ की तरफ आ रही थी और टूरिस्ट बस बदरीनाथ से दर्शान कर लॉट रहे थे जोगीधरा के पास आपस में भीषण टक्कर हो गई जिससे दोनों बसी में सवार 5 यात्री चोटिल हो गए।