काबीना मंत्री गणेश जोशी ने चम्पावत में आयोजित महिला सम्मेलन को किया सम्बोधित, कहा कुछ ऐसा।

चम्पावत : शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के चम्पावत विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में एक चुनावी सभा का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास सहित कई भाजपा नेताओ ने सभा को सभा को सम्बोधित किया।
चम्पावत के एक निजी होटल में आयोजित इस महिला सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चम्पावत की जनता भाग्यशाली है कि वह विधायक नहीं सीधा मुख्यमंत्री को चुनने जा रहे हैं। मैंने पुष्कर सिंह धामी से मसूरी से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया था किंतु उन्होंने गोल्जू महाराज की धरती को चुना। चम्पावत की जनता से अनुरोध करता हूँ कि हमारे प्रत्याशी को विजयी बनाये। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वयं सहायता समूह को अनेको माध्यम से सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद मैं आप सबका धन्यवाद करने आऊँगा। मंत्री ने कहा कि आज के कार्यक्रम से मुझे अपने रक्षाबंधन कार्यक्रम की याद आ गयी है। मेरे द्वारा आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में भी हज़ारों बहने मुझे राखी बांधती हैं।
समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि हमारी सरकार में ऐसा कोई विभाग नहीं है, जिसमें असंख्य विकास कार्य या भर्ती न हुई हो। उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, मंडल अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज, ज़िला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, रमेश बहुगुणा, प्रेमा पांडेय, सहित कई ब्लॉक प्रमुख एवं ग्राम प्रधान सहित सैकड़ो महिलायें उपस्थित रहे।