मसूरी : शहीद स्थल झूला घर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह के जन्म दिवस के अवसर पर मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा 200 लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल दिए गए।
देश के गृहमंत्री अमित शाह के जन्म दिन पर कंबल वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में आई भीषण आपदा के कारण अमित शाह का जन्म दिवस सादगी से मनाया जा रहा है। प्रदेश में आई आपदा को देखते हुए मिष्ठान वितरण व अन्य सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन मसूरी में पड़ रही भीषण ठंड के कारण गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लगातार मुख्यमंत्री से वार्ता कर रहे हैं और नजर बनाये हैं इसी कड़ी में गृह मंत्री द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार प्रदेश की पूरी मदद करेगी और आपदा प्रभावित लोगों को हरसंभव आर्थिक सहायता भी देने का आश्वासन दिया गया है। उन्होेंने बताया कि केंद्र सरकार का एक दल आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने आया है जो प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ रिपोर्ट तैयार करेगा व उसके बाद प्रदेश सरकार को आर्थिक मदद की जायेगी व जिन लोगों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने का पूरा प्रयास करेगी।
इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, सभासद मदन मोहन शर्मा, अरविंद सेमवाल, अमित भटट, सपना शर्मा, अभिलाष, विजय रमोला, आदि मौजूद रहे।
मसूरी : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी शाखा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस…
मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये…
रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…
- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…
मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…
मसूरी : अगलाड़ नदी में नियम विरू़द्ध चलाये जा रहे स्टोन क्रेशर व नियम विरूद्ध…