कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गलोगी, कोतवाली व लंढौर भूस्खल का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिए।

मसूरी : प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने बरसात के बाद विभिन्न स्थानों पर आयी आपदा का निरीक्षण किया व अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने गलोगी धार भूस्खलन, कोतवाली भूस्खलन, लंढौर रोड भूस्खलन आदि का निरीक्षण किया व हुए नुकसान का भी जायजा लिया।
प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून से आते हुए सबसे पहले गलोगी धार भूस्खलन का जायजा लिया व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं कार्य समय से पूरा न होने पर अधिकारियों को फटकार भी लगायी। उसके बाद मंत्री जोशी मालरोड आये व कोतवाली के निकट हुए भूस्खलन का निरीक्षण किया व नुकसान का जायजा लिया कोतवाली को हुए नुकसान, व मजदूरों के हुए नुकसान की भी जानकारी ली। वहीं शीघ्र पुश्ता लगाने के निर्देश दिए गये। इसके बाद मंत्री जोशी लंढौर मार्ग पर भूस्खल ने टूट चुकी रोड का भी निरीक्षण किया व इसकी जानकारी ली। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गलोगी, कोतवाली व लंढौर रोड पर हुए भूस्खलन का निरीक्षण किया व नुकसान का जायजा लिया। व अधिकारियों ने समय से पहुच कर कार्य शुरू करवा दिया है। उन्होंने कहा कि जहां भी बारिश से नुकसान हो रहा है भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री, मत्री व विधायक मौके पर जाकर तत्काल कार्रवाई करवा रहे हैं ताकि जनता को परेशानी न हो वहीं आपदा राहत तत्काल दी जा रही है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घडी में सरकार पूरी तरह से जनता के साथ खड़ी है। मंत्री जोशी ने गलोगी धार के बारे में कहा कि पहाड़ी से पानी आ रहा है जिसे रोका नहीं जा सकता लेकिन अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें पाइप लगाकर पानी का अलग किया जाय। वहीं गलोगी में जो रोड टूटी थी वह लगभग बना दी गई है व दो तीन दिनों में भारी वाहनों के लिए खोल दी जायेगी। लंढौर रोड टूटने पर कहा कि जब पूर्व में टूटी थी तभी टेंडर कर दिए गये थे लेकिन बरसात में रोड अधिक टूट गयी जिसका नया आगणन बनाया जायेगा लेकिन उसके बावजूद कार्य शुरू करवा दिया गया है। कोतवाली के निकट पुश्ता ढहने पर सात साइकिल रिक्शा दब गये थे व दो बाईकें दब गयी थी इस कार्य को भी शीघ्र किया जायेगा।

मंत्री गणेश जोशी रिक्शा पीडितो से वार्ता करते हुए

मंत्री गणेश जोशी ने साइकिल रिक्शा मजदूरों को बुला कर उनके नुकसान पर बात की व उन्हें कहा कि एक आदमी सहारनपुर जाये व सात साइकिल रिक्शाओं के एस्टीमेट लाये जिन्हें वह स्वयं के खर्चे से नये रिक्शे दिए जायेंगे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम डा. दीपक सैनी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जितेंद्र त्रिपाठी, सहायक अभियंता राजेद्र पाल, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता संदीप कश्यप, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार, सहायक अभियंता टीएस रावत, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सतीश ढौडियाल, पूनम नौटियाल, सुंदर सिंह पंवार, कोतवाल अरविंद चौधरी आदि मौजूद रहे।

 

मंत्री जोशी डीआईजी से वार्ता करते हुए

मसूरी में पुलिस की कमी होने से व्यवस्था बनाने को लेकर हो रही परेशानी पर मंत्री गणेश जोशी ने डीआईजी को निर्देश दिए कि मसूरी में पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। यहां से कांवड यात्रा के लिए पुलिस कर्मी न भेजे जाय अगर भेजे गये है तो अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि यह पर्यटन नगरी है और यहां पर बारहों महीने पर्यटक बड़ी संख्या में आता है उन्हें कोई परेशानी न हो इसकी व्यवस्था की जाय।
बाक्स- मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के महामंत्री सुंदर सिंह पंवार ने मंत्री गणेश जोशी को पत्र देकर मांग की कि मसूरी टैक्सी एंव कार एसोसिएशन को किंक्रेग पार्किग में निःशुल्क पार्किग दी जाय ताकि लाइब्रेरी पार्किंग रोपवे योजना के कारण हटाई जानी है। इस संबंध में बैठकों में भी कई बार वार्ता की गई वहीं पर्यटन विभाग ने भी किंक्र्रेग पार्किग में एक मंजिल देने का आश्वासन दिया था। वहीं एसोसिशन ने भी कहा था कि यहां से मसूरी जाने वाले पर्यटकों को सटल सर्विस दी जायेगी व जो पर्यटक वाहन आते है उन्हें यहीं पर खडा करवाया जाय ताकि मसूरी को जाम से मुक्ति मिले। उन्होंने मंत्री को पत्र देकर शीघ्र एसोसिएशन को पार्किग देने की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि हाई कोर्ट ने भी टैक्सियों की व्यवस्था करने की बात कही है। इस संबध में एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र मुख्य सचिव से भी मिलेगा ताकि समस्या का समाधान हो सके।  

मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के महामंत्री सुंदर सिंह पंवार ने मंत्री गणेश जोशी को पत्र देकर मांग की कि मसूरी टैक्सी एंव कार एसोसिएशन को किंक्रेग पार्किग में निःशुल्क पार्किग दी जाय ताकि लाइब्रेरी पार्किंग रोपवे योजना के कारण हटाई जानी है। इस संबंध में बैठकों में भी कई बार वार्ता की गई वहीं पर्यटन विभाग ने भी किंक्र्रेग पार्किग में एक मंजिल देने का आश्वासन दिया था। वहीं एसोसिशन ने भी कहा था कि यहां से मसूरी जाने वाले पर्यटकों को सटल सर्विस दी जायेगी व जो पर्यटक वाहन आते है उन्हें यहीं पर खडा करवाया जाय ताकि मसूरी को जाम से मुक्ति मिले। उन्होंने मंत्री को पत्र देकर शीघ्र एसोसिएशन को पार्किग देने की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि हाई कोर्ट ने भी टैक्सियों की व्यवस्था करने की बात कही है। इस संबध में एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र मुख्य सचिव से भी मिलेगा ताकि समस्या का समाधान हो सके।  

 

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

नौगाँव ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव सम्पन्न।

रिपोर्ट - प्रदीप सिंह असवाल उत्तरकाशी : मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज पौंटी विकासखंड नौगांव…

2 days ago

थत्यूड की रामलीला मे देखते ही देखते भगवान राम के हाथो हुआ असुरो की माता ताडका का वध।

रिपोर्ट- सुनील सजवाण नई टिहरी/थत्यूड : थत्युड रामलीला के चतुर्थ दिवस मे भगवान राम के हाथो…

2 days ago

केदारनाथ उपचुनाव – 20 नवंबर 2024 को होंगे मतदान संपन्न।

रिपोर्ट - विनय उनियाल देहरादून : अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने…

3 days ago

श्रवण कुमार लीला, रावण तप लीला व कैलाश लीला के साथ थत्यूड मे पौराणिक रामलीला मंचन का शुभारम्भ।

रिपोर्ट- सुनील सजवाण नई टिहरी/थत्यूड : मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार की दिव्य लीला के…

4 days ago

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर शीतकाल हेतु होंगे बंद।

रिपोर्ट - विनय उनियाल देहरादून : बाबा बदरी विशाल धाम के कपाट बंद होने की…

6 days ago