कैबिनेट मंत्री जोशी ने किया प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग का औचक निरीक्षण, जल्द कारवाई के दिए निर्देश।

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्थानीय निवासियों की शिकायत पर नैनबाग, टिहरी गढ़वाल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नदारद रहा, जिस पर ग्रामीणों द्वारा कैबिनेट मंत्री को बताया गया कि विगत 3 महीने से कोई भी चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र में नही आया है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि नैनबाग के निवासियों की शिकायत मिलने पर वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके निरीक्षण के दौरान स्टाफ का कोई भी व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था और विगत 3 महीने से कोई भी चिकित्सक अस्पताल नही आया है। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में कोई और स्वास्थ्य केंद्र नही है जिसके कारण स्थानीय निवासियों को काफी समस्या और दिक्कतें आ रही है।


कैबिनेट मंत्री ने मौके पर ही महानिदेशक, स्वास्थ्य और ज़िलाधिकारी, टिहरी को दूरभाष द्वारा इस समस्या से अवगत कराया और जल्द से जल्द कारवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ नेता भाजपा राजेश नौटियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह रमोला, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश सजवाण, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेशा नौटियाल, पूर्व प्रधान सोबत सिंह कैंतुरा, विक्रम चौहान, राजेंद्र सिंह चौहान, गोपाल कैंतुरा, प्रधान मीरा देवी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *