कैबिनेट मंत्री जोशी ने जिला अधिकारी देहरादून के साथ विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश।

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में जिला अधिकारी देहरादून के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने देहरादून के कनक चौक पर देश के प्रथम सीडीएस जनरल स्व. बिपिन रावत की स्मृति में बनने जा रहे स्मारक के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।


मंत्री जोशी ने जिलाधिकारी को देहरादून में दिन प्रतिदिन आ रही जाम की समस्या के दृष्टिगत पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करने और एक दीर्घकालिक योजना बनाने के निर्देश दिए। ताकि आम जनमानस को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मंत्री जोशी ने कहा एमडीडीए द्वारा किए जा रहे कार्यों में तेजी लायी जाए।
उन्होंने भवन निर्माण में नक्शे पास करने में आ रही आम जन की समस्याओं को भी शीघ्र अति शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि लोगों को असुविधा न हो इस प्रकार की कार्य प्रणाली विकसित की जाए। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को विभाग के साथ आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सोनिका, अपर जिलाधिकारी डॉ बीएस बरनवाल भी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल