कैबिनेट मंत्री जोशी ने छावनी क्षेत्र में चार दुकान में किया हृदय रोग जांच शिविर उदघाटन व शौचालय का लोकार्पण।

मसूरी : छावनी परिषद लंढौर की ओर से पहली बार चार दुकान में हृदय रोग जांच शिविर लगाया गया वहीं एनएचवीएम के माध्यम से चश्में व छड़ी वितरित की गई। वहीं एमडीडीए के माध्यम से बनाये गये अत्याधुनिक शौचालय का लोकार्पण भी किया गया।

चार दुकान पर छावनी परिषद द्वारा आयोजित हृदय रोग जांच शिविर का उदघाटन मंत्री गणेश जोशी ने किया। इस मौके छावनी परिषद के मुख्य  अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने कहा कि बहुत कम समय में यह जांच शिविर वैल मेट अस्पताल की ओर से लगाया गया। उन्होंने कहा कि देश के 62 छावनियों में मसूरी का कैंट सबसे पुराना है, लेकिन यहां पर स्वास्थ्य की सुविधाएं नहीं हैं इसके लिए मंत्री से अनुरोध किया गया कि डिस्पेंसरी निर्माण में सहयोग करें। वहीं स्वच्छ भारत व आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चार दुकान में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालय एमडीडीए ने करवाया। जिसके लिए मंत्री गणेश जोशी व एमडीडीए का विशेष आभार। वहीं कहा कि छावनी परिषद अपने क्षेत्र की जनता के लिए सहयोग करती रहेगी।

इस मौके पर वैलमेट अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ. चेतन शर्मा ने हृदय रोग से बचने के उपाय बताये व कहा कि अधिक तली व चिकनाई खाने से बचें वहीं पहले हृदय रोग का उपचार नहीं होता था अब सभी सुविधाएं मौजूद हैं, उन्होंने कहा कि मसूरी में स्मोकिंग, हार्ट अटैक व उच्च रक्तचाप की बीमारी अधिक देखी गई है।

कार्यक्रम में बतौर मुंख्य अतिेथि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि छावनी क्षेत्र के चार दुकान में शौचालय नहीं था छावनी परिषद के सीईओ ने कहा जिस पर एमडीडीए के माध्यम से आधुनिक शौचालय बनाया गया। उन्होंने कहा कि यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं लेकिन शौचालन न होने से क्या संदेश लेकर जाते होंगे। उन्हांेने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की अत्यधिक जरूरत है, छावनी परिषद अगर डिस्पेंसरी बनाती है तो उसमें सभी उपकरण वह उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने एमडीडीए की पूरी टीम को बधाई दी कि उन्होंने बहुत सुंदर शौचालय का निर्माण करवाया है।

इस मौके पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बादल प्रकाश, महेश चंद, ब्रिगेडियर रवि डिमरी, छावनी परिषद के कार्यालय अधीक्षक सिंकंदर, डॉ. वासु, डॉ. सूर्य प्रकाश, डॉ. जगदीश, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, पूर्व सभासद पुष्पा पडियार, चंद्रकला सयाना, रमेश कन्नौजिया, मुकेश धनाई, राकेश अग्रवााल, अनीता पुंडीर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
छावनी परिषद की ओर से स्वास्थ्य शिविर के साथ ही एनआईवीएच के माध्यम से दिव्यांगों के लिए भी शिविर लगाया गया जिसमें 166 लोगों को चश्में व 56 लोगों को छड़ी निःशुल्क दी गई।       

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

सरकार अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को तैयार – डॉ. धन सिंह रावत।

देहरादून : विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को लेकर राज्य…

17 hours ago

प्रदेश सरकार लगातार पशुपालकों के हित में कार्य कर रही है – मंत्री सौरभ बहुगुणा।

देहरादून : दीपावली से पहले राज्य सरकार, दुग्ध उत्पादक किसानों को उनके लंबित बकाए का…

18 hours ago

टिहरी झील में 24 किमी तैराकी करने वाले पिता व दो पुत्रों को सम्मानित किया।

मसूरी : गत 3 अक्टूबर को टिहरी झील में कोटि कालोनी से कंडी सौड़ तक…

20 hours ago

मंत्री जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में निर्मित होने वाली सड़को का किया भूमि पूजन।

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत…

24 hours ago