हाथी पांव मार्ग पर खाई में गिरी कार, पांच व्यक्ति थे सवार।
मसूरी : पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने पर प्राप्त सूचना के आधार पर कि एक कार हाथीपांव रोड पर खाई में गिर गई है । इस सूचना पर थाना मोबाइल व फायर सर्विस तुरंत मौके पर गई और कार में सवार पांच व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया जिनमें से चार व्यक्तियों आकाश ,अमन, शशांक व करण को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं। जबकि पांचवें ड्राइवर साहिल गंभीर रूप से घायल है जिन्हें जरिए एंबुलेंस दून अस्पताल भिजवा दिया गया है । सभी के सभी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं जो यहां मसूरी में घूमने आए थे । अभी तक की जांच में दुर्घटना का कारण मौसम खराब होना पाया गया है । जांच जा रही है ।