संयुक्त निबंधक एम.पी त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र।

देहरादून : राजपुर रोड स्थित सहकारी प्रबंध संस्थान देहरादून (आईसीएम ) में सहकारिता विभाग  के एडीओ, एडीसीओ,  ए आर, और सुपरवाइजरो,  का प्रशिक्षण कार्यक्रम  चल रहा है तीसरे सत्र के अंतिम दिन विभिन्न जनपदों से आए सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ अभी तक 90 सहकारिता विभाग के अधिकारियों को आईसएम देहरादून में प्रशिक्षण दिया जा चुका है अभी दो और प्रशिक्षण सत्र चलाए जाएंगे  प्रशिक्षण मैं जनपद स्तरीय अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर  कंप्यूटराइजेशन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके पश्चात यह मास्टर ट्रेनर अन्य पैक्स समितियों के सदस्यों और सचिवों को न्याय पंचायत स्तर पर ट्रेनिंग देंगे , इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पौड़ी देहरादून टिहरी उधम सिंह नगर रूद्रपुर चंपावत नैनीताल हरिद्वार से 30 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।


जल्द ही प्रदेशभर की सभी एम्पेक्स समितियां ऑनलाइन होने जा रही हैं सभी समितियों में कंप्यूटराइजेशन का काम लगभग समाप्त होने को है उत्तराखंड देश भर में अपनी बहुद्देशीय समितियों को कंप्यूटराइजेशन करने वाला दूसरा राज्य बनने जा रहा है ऐसे में एम्पेक्स समितियों के निरीक्षण के लिए समस्त जनपद स्तर के एडीओ, एडीसीओ, एआर, सुपरवाइजर, को प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम के आज तृतीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निबंधक सहकारिता एम पी त्रिपाठी द्वारा प्रतिभाग किया गया प्रशिक्षणार्थियों को तीसरे सत्र के अंतिम दिन संयुक्त निबंधक एम पी त्रिपाठी का मार्गदर्शन मिला त्रिपाठी द्वारा सभी जनपदों से आए प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण के संबंध में उनसे फीडबैक लिया गया तथा उनकी शिकायतों और समस्याओं को सुना गया उसके पश्चात जल्द ही सभी शिकायतों का निवारण करने का आश्वासन देते हुए प्रशिक्षणार्थियों में जोश भरा गया त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सहकारिता विभाग कंप्यूटराइजेशन के क्षेत्र में ऑनलाइन होने जा रहा है उत्तराखंड की सभी 670 एम्पेक्स जल्द ही ऑनलाइन होने जा रही है जिसका शुभारंभ माननीय केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा सभी जनपदों से आए प्रशिक्षणार्थियों के बीच अपने संबोधन से त्रिपाठी द्वारा एक जोश भरी नई उमंग के साथ मोटिवेशनल स्पीच दी गई जिसके पश्चात पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कार्यक्रम के पश्चात समस्त प्रशिक्षणार्थियों को संयुक्त निबंधक एमपी त्रिपाठी प्रबंध निदेशक पीसीयू मान सिंह सैनी  एवं आईसीएम के संकाय सदस्य डॉ अजय शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *