यमुना घाटी पंहुचे चकराता विधायक प्रितम चौहान, अध्यक्ष जिला पंचायत ने मोरी में अग्नि पिडि़तों से की मुलाकात।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : पूर्व कांग्रेस मंत्री एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह चौहान का आज यमुना घाटी के क्षेत्र भ्रमण पर कांग्रेसियों ने नौगांव में फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने भाजपा सरकार पर मंहगाई, भ्रष्टाचार का आरोप लगाते विधानसभा में हुई भर्तीयों पर सवाल खड़े किये।
इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा और वहीं गैरसेण विधानसभा सत्र को लेकर बीजेपी पर करारा वार किया । इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा भर्ती घोटाले इसकी जांच को कटघरे में खड़ा किया उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से कोई लेना देना नहीं है पर भी सवाल उठाए।
विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर उन्होंने बीजेपी पर वार किया । कहा इसमें भ्रष्टाचार हुआ है। इसके अलावा अंकिता हत्याकांड तथा विभिन्न भर्ती घोटालो की सीबीआई जांच के लिए भाजपा सरकार कतरा रही है । कहा विधानसभा भर्तीयों में आठवीं पास को रोजगार दे रखा। कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है सिलेंडर डीज़ल के दाम आसमान छू रहे। जिससे महंगाई चरम पर है।
उसके बाद कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री और अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने मोरी क्षेत्र के नुराणू, सुच्यान गांव में अग्निकांड पिडि़तों से मुलाकात की और राहत सामग्री बांटी इसके अलावा दोनो नेताओं ने सरकारी मदद का भी भरोसा दिया कहा कि वह शासन स्तर पर मदद की मांग करेंगें।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिज्लवाण, ब्लाक अध्यक्ष चन्द्र मोहन सिंह पंवार, पुर्व ब्लाक अध्यक्ष रामप्रसाद सेमवाल, राजेश रावत, श्याम सिंह राणा, कृपाल राणा, रमेश इंदवाण, रणवीर सिंह, रमेश रावत तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।