चमोली – पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी को माल सहित किया गिरफ्तार।

चमोली : दिनांक 04.02.2022 को दुकानदार भूषण शाह पुत्र रामचन्द्र शाह निवासी घोडोशाहन जिला मोतीहारी बिहार, हाल कस्बा पोखरी जनपद चमोली ने थाना पोखरी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 04.02.2022 की प्रात: में अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी दुकान भूषण ज्वैलर्स से ज्वैलरी चोरी कर लिये हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया व उक्त घटना की लगातार स्वंय निगरानी की जा रही थी जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण, प्रभारी थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसकी विवेचना उप0नि0 अमित नौटियाल द्धारा की जा रही है। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एंव आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए सर्विलांस की सहायता लेकर उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए अथक प्रयास से दिनांक 21.02.2022 को उक्त अभियोग संलिप्त अभियुक्त को दबिश देकर चोरी किये गये माल के साथ पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग पर गंजेड गांवको जाने वाली रोड से समय करीब 14.45 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियोग उपरोक्त में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तारी के डर से हरिद्धार भाग गया था। आरोपी को बरामद माल के साथ गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना पोखरी ले जाया गया जिसको न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी हैं, जो कि गैंग बनाकर चोरी की संगीन घटना को अंजाम देते हैं। उक्त अभियोग में 03 आरोपी फरार चल रहें है जिनकी अतिशीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
मदन बहादुर शाही पुत्र अनिल बहादुर शाही वार्ड-05 ग्राम दाहा, नगरपालिका खांडाचक्र,थाना मोल्फा जिला कालीकोट, आंचल करनाली नेपाल उम्र-23 वर्ष।

फरार चल रहे अभियुक्त-
1-तपेन्द्र शाही पुत्र लाल बहादुर शाही निवासी ग्राम चिलखाया वार्ड 11 नगर पालितका तिलागुफा थाना गालज्या जिला कालीकोट, आंचल करनाली नेपाल
2-अनिल बहादुर शाही पुत्र काली बहादुर शाही निवासी ग्राम दाहा , वार्ड 06 नगरपालिका खांडाचक्र मोल्फा जिला कालीकोट, आंचल करनाली नेपाल
3-एपिन बहादुर शाही पुत्र कृष्ण बहादुर शाही निवासी गांव बिपतपुर वार्ड 03 नगरपालिका मधुवन थाना बेलवा जिला वरदिया आंचल भैरी नेपाल

पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0स0 02/2022 धारा 457/380 भादवि0

बरामद मालः- 05 जोडी सफेद धातु की पायल कीमत क़रीब- 22000/-

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल