चमोली पुलिस ने बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए उठाए महत्वपूर्ण कदम।

रिपोर्ट – विनय उनियाल

चमोली : बद्रीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए थाना श्री बद्रीनाथ के थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी द्वारा परमार्थ निकेतन आश्रम में धाम के समस्त आश्रम एवं धर्मशालाओं के प्रबंधकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य धाम में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए त्वरित और प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराना था। बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझावों पर विचार किया गया ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इस बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) एवं स्वामी विवेकानंद ट्रस्ट के प्रभारी चिकित्सा आयुर्वेदिक अस्पताल के फार्मेसी अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सहमति के मुख्य बिंदु-

प्राथमिक उपचार किट की उपलब्धता: सभी अस्पतालों, आश्रमों और धर्मशालाओं के साथ मिलकर एक प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें आवश्यक दवाएं शामिल होंगी। इससे तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सकेगी।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीमीटर की अनिवार्यता: प्रत्येक आश्रम और धर्मशाला को अपनी सुविधा अनुसार एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पल्स ऑक्सीमीटर रखना अनिवार्य किया गया है। इससे सांस संबंधी दिक्कतों के समय उपयोग करेगें।

आपसी सहयोग की व्यवस्था: अगर किसी धर्मशाला में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आवश्यकता होती है, तो आस-पास के धर्मशालाओं के प्रबंधक आपसी सहयोग से श्रद्धालुओं को तुरंत सहायता उपलब्ध कराएंगे।

धर्मशालाओं की संख्‍या: थाना श्री बद्रीनाथ क्षेत्र में कुल 55 आश्रम और 55 धर्मशालाएं हैं। इनमें से 6 धर्मशालाओं में पहले से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। सभी प्रबंधकों ने जल्द से जल्द अधिक से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

बैठक में सभी प्रबंधकों ने अगामी कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और यह सुनिश्चित किया कि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सबसे पहले प्राथमिकता होगी। इस पहल से श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवाएं समय पर मिलेंगी, जो उनकी यात्रा के अनुभव को सुरक्षित और सुखद बनाने में सहायक होंगी।

यह पहल बद्रीनाथ धाम में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को बेहतर बनाने और आपातकालीन स्थिति में तुरंत मदद उपलब्ध कराने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है। यह पहल धाम में सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति चमोली पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सचिन राणा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्री बद्रीनाथ धाम , डॉक्टर निखिल कुमार, डॉक्टर मुकेश उनियाल प्रभारी अधिकारी विवेकानंद हॉस्पिटल, प्रभारी फार्मेसी अधिकारी आयुर्वेदिक गोविन्द सिंह राणा एवम अन्य मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल