“Chandrayaan-3” – देहरादून में बजरंग दल ने कुछ इस तरह मनाया जश्न।

देहरादून : चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद देश भर से खुशियों जाहिर करने की अलग-अलग तस्वीर सामने आ रही है। साथ ही देहरादून के घंटाघर पर पटाखे जलाकर आतिशबाजी कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भी जश्न मनाया गया।
चंद्रयान-3 की सफलता पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घंटाघर पर आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों के साथ भारत मां के जय घोष लगाते हुए भारत को विश्व गुरु बनने की बधाइयां प्रेषित की। इस दौरान भारी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता और आम जन उपस्थित रहे जिन्होंने भारत की उपलब्धि पर एक दूसरे को बधाई दी।