सड़कें अच्छी होने से चार धाम यात्रा सुगम – खंडूरी।


रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली/जोशीमठ : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने सोमवार को भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। इस दौरान बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी योगेंद्र सिंह ने उनकी अगवानी की बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पवार ने तुलसी माला और अंग वस्त्र भेंट कर खंडूरी का स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने कहा कि सरकार के अथक प्रयासों से चार धाम यात्रा सड़कें अच्छी होने के कारण सुगम हो गई है। तीर्थ यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बद्रीनाथ मंदिर परिसर में मौजूद तीर्थ यात्रियों से भी मुलाकात की और यात्रा को और अच्छे ढंग से संचालित करने के सुझाव मांगे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने जोशीमठ पहुंचकर भगवान नरसिंह के दर्शन किए इस दौरान उन्होंने कहा कि जोशीमठ यात्रियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है जोशीमठ में किसी प्रकार का खतरा नहीं है यात्रियों को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है
विधानसभा अध्यक्ष भगवान बद्री विशाल के और भगवान नरसिंह के दर्शन से पूर्व जोशीमठ में ग्रीष्मकालीन प्रवास कर रहे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से मिलने ज्योतिर मठ पहुंची जहां उन्होंने शंकराचार्य को प्रणाम कर पुष्प गुच्छ भेंट किए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष और ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य के बीच जोशीमठ और बद्रीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्य को लेकर वार्ता हुई। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने शंकराचार्य से कहा कि बद्रीनाथ धाम को दिव्य और भव्य बनाने का कार्य प्रगति पर है जल्द ही पूरा हो जाएगा।