हेल्प इंटरनेशनल स्कूल जोड़ी में वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन।

मसूरी : हिमालयन एजुकेशनल लिटरेसी प्रोजेक्ट संस्था मसूरी के तत्वाधान में संचालित हेल्प इंटरनेशनल स्कूल जोड़ी एवं सैंजी की संयुक्त रूप में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई जिसमें बच्चों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये।


इस मौके पर संस्था के प्रबंधक मनोज डालिया ने बताया कि संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों की शिक्षा व उनके समुचित विकास का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें संस्था के दो स्कुूलों की खेल प्रतियोगिता संयुक्त रूप से कराई गई। जिसमें उंची कूद, लंबी कूद, रिले दौड़ व किंक्रेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने उत्साह से प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीं बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजित प्रतियोगिता लंबी कूद में सुधाशु शर्मा जोडी ने पहला, सूदन सेमवाल सैंजी ने दूसरा व आरूल सैंजी ने तीसरा स्थान हासिल किया वहीं 100 मीटर दौड में सिमरन रौंछेला जोडी ने पहला, अंशिका सैंजीं ने दूसरा व साक्षी सैंजी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं किक्रेट प्रतियोगिता में सैजी ने जोड़ी स्कूल को हरा कर प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान तुनेटा गोविंद रौंछेला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए संस्था शिक्षा के साथ ही उनके शारिरीक विकास के लिए खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित कर उनके समुचित विकास का कार्य कर रही है। उन्होंने संस्था के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। प्रतियोगिता के अंत में संस्था के प्रबंधक मनोज डालिया ने बच्चो को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक लवीन विकास, प्रधान अध्यापक जितेंद्र भारती, संस्था की महिला संचालक प्रबंधक नसरीन डालिया, सहायक संगीता डुंगरियाल, शकुंतला, सुरेश, बबीता, सुनैना, सीता, संतोष, माधुरी एवं छात्रावास सहायक दीपक चंद, व जगदीश आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *