सीआईएसएफ, सेना, आईटीवीपी व पुलिस ने साथ मिलकर तपोवन डैम में की मॉकड्रिल।
रिपोर्ट – विनय उनियाल
जोशीमठ : एनटीपीसी तपोवन मे तैनात सीआईएसएफ द्वारा तपोवन डैम मे बाढ़ को लेकर मल्टी एजेंसी मॉकड्रिल कराई गई। जिसमें भारतीय सेना, एसडीआरएफ, आईटीवीपी, स्टेट फायर सर्विस,और पुलिस व एनटीपीसी ने भाग लिया। मॉकड्रिल मे विभिन्न स्थानों से विभिन्न प्रकार से लोगो को बचाने के लिये रस्सी का सहारा लिया गया। आपदा के दौरान किस तरह से फंसे लोगो की जान बचाई जाय उसके लिये मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।