सीटू ने कामरेड नागेद्र सकलानी को श्रद्धांजलि देने के बाद हस्ताक्षर अभियान किया शुरू।

मसूरी : सेंट्रल ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू मसूरी शाखा ने शहीद नागेद्र सकलानी के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद स्थल पर प्रधानमंत्री को भेजे जाने वाले मांग पत्र को लॉच किया व मांग पत्र के समर्थन में घर घर जाकर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया।
शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में सीटू महासचिव ममता राव ने राजशाही के खिलाफ चलाये गये आंदोलन में शहीद हुए नागेद्र सकलानी के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनको याद किया व राजशाही के खिलाफ चलाये गये आंदोलन की जानकारी दी। इस मौके पर कामरेड केदार चौहान ने बताया कि टिहरी राजशाही के खिलाफ कीर्तिनगर से टिहरी कूच आंदोलन शुरू किया गया व राजा के सिपाहियों ने उन पर गोली चलायी जिससे वह शहीद हो गये लेकिन आंदोलनकारी जनता ने टिहरी जाकर राजशाही का अंत किया।
इस मौके पर सीटू के शहर अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए जाने वाले मांग पत्र को लांच किया व उसके बाद सीटू कार्यकर्ताओं को दिया ताकि वे घर घर जाकर जनता से हस्ताक्षर करवाये। यह अभियांन 23 जनवरी तक सुभाष चंद्र की जयंती तक चलाया जायेगा। जिसके बाद मांग पत्र प्रधानमंत्री को प्रेषित किया जायेगा। मांग पत्र की जानकारी देते हुए सीटू अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने बताया कि इस पत्र में ंमांग की गई है कि श्रमकानूनों को मजबूत किया जाय व मंहगाई को देखते हुए वेतन प्रतिमाह 26 हजार किया जाय, नई पेंशन स्कीम रदद कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाय, हाल की में जारी मोटर व्हीकल एक्ट वापस लिया जाय, सरकारी कार्यालयांे, औद्योगिक संस्थानों, में ठेका प्रथा व आउट सोर्स तथा संविदा पर लगे कर्मचारियों को नियमित किया जाय, आशा आंगनवाडी, भोजन माताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाय, साथ ही उन्हें न्यूनतम वेतन व सामाजिकि सुरक्षा दी जाय, बढती मंहगाइ पर रोक लगाई जाय, राज्य सरकारों में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती की जाय, रेलवे के निजीकरण व बिजली के निजीकरण पर रोक लगाई जाय, बिजली के स्मार्ट मीटरों व मूल्य वृद्धि पर रोक लगाई जाय, असंगठित क्षेत्र के मजदूरोंको सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाय, ई रिक्शा वर्कर्स व रेहड़ी पटरी व्यवसायियों का उत्पीड़न बंद किया जाय व उन्हें मुख्य मार्गों से न हटाया जाय।
इस मौके पर, होटल एंड रेस्टोरेंट कर्मचारी संघ के महासचिव विक्रम बलूड़ी, आशा कार्यकत्री यूनियन की अध्यक्ष बीना रावत, महासचिव सुनीता सेमवाल, आंगनवाड़ी कार्यकत्री यूनियन की अध्यक्ष जयश्री बिष्ट, राजेंद्र सिंह चौहान, विजय कुमार, रमेश, दिनेश भटट, शिक्षा डोभाल, स्वाति, उर्मिला असवाल, सुनीता तेलवाल,राम प्यारी डोभाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।