देवलसारी रेंज में चलाया गया स्वच्छता अभियान।

टिहरी/धनोल्टी : देवलसारी रेंज अधिकारी लतिका उनियाल के नेतृत्व में विभिन्न विभागों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के कई गांवो में स्वच्छता अभियान चलाया व लोगों को स्वच्छता के बारे में जागृत किया।
स्वच्छता अभियान के तहत बंगसील देवलसारी रेंज की रेंज अधिकारी लतिका के नेतृत्व में शिक्षा विभाग, ग्राम प्रधानों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने क्षेत्र में संयुक्त स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को पालीथीन व अन्य प्रकार के कचरे से उत्पन्न होने वाले कारकों से दूषित होते वातावरण को साफ रखने की अपील की। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को  सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी भी दी। अभियान देवलसारी इको पार्क से ग्राम पंचायत बंगसील, तेवा, ओंतड आदि गावों में चलाया गया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान जयदेव प्रसाद गौड़, प्रधानाचार्य जीआईंसी बंगसील गुलशन सिंह, भोला दत्त सेमवाल, वन दरोगा शूरवीर सिंह तोमर, सामाजिक कार्यकर्ता सोमबारी लाल नौटियाल, कविता गौड़, आदर्श रमोला, आरती पंवार, वन सरपंच चन्द्र सिंह रावत, नैना पांडे, महेंद्र चौहान, प्रेम सिंह राणा, सत्ये सिंह राणा सहित बड़ी तादात में वन विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल