राजकीय महाविद्यालय के छात्रों द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान।
रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़
उत्तरकाशी : राजकीय महाविद्यालय ब्रहमखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले स्पर्श गंगा अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को जल एवं जल संसाधनों के महत्व व उनके संरक्षण, उचित देखरेख करने सम्बंधित आवश्यक जानकारी दी गयी। तत्पश्चात खरपतवार व पालीथीन उन्मूलन कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 एस एल गौतम ,कार्यक्रम अधिकारी एवं डा0 मीना नेगी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी स्वंयसेवियों ने जल स्रोतों को स्वच्छ रखने की शपथ ली तथा उत्साहपूर्वक सभी गतिविधियों में भाग लिया।