विशाल भंडारे के साथ बड़कोट में वायु पुराण एवं गरुड़ पुराण पारायण कथा का समापन।

रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल

उत्तरकाशी/बड़कोट : व्यापार मण्डल बड़कोट द्वारा आयोजित 18 पुराणों की श्रृंखला में रविवार को शेष अंतिम पुराण वायु पुराण एवं गरुड़ पुराण पारायण का विशाल भण्डारे के साथ समापन हुआ। व्यास लवदास महाराज ने कथा के अंतिम दिवस में भगवान श्री कृष्ण के वृंदावन मथुरा के प्रसंग सुन कर फूलों की होली के साथ सप्तम दिवस की कथा को विराम दिया गया। कथा उपरांत सभी देव डोलियों की विदाई कि गई। वही हफ्ते भर के कथा पुराण में प्रातः कालीन पूजापाठ, हवन , सांय की आरती संध्या, कृष्ण जन्माष्टमी, शिव पार्वती झांकी, राधाकृष्ण झांकी, पुष्प होली, जागर संध्या आदि में लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
कथा आयोजकों द्वारा संपूर्ण नगर वासी एवं क्षेत्र वासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कथा स्थल में श्रद्धालुओं ने बाबा बौखनाग, देवी अठाशिनि, समेश्वर देवता पुरोला और देवी भठाशिनि कन्सेरु, नाग देवता कुपडा, राजारघुनाथ बनाल, राजा रघुनाथ गंगटाडी, सोमेश्वर महाराज खरसाली, यमदग्नि ऋषि महाराज, माँ रेणुका, तटेश्वर महादेव आदि देव डोलियों के दर्शन कर सभी भक्तों ने आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर कथा वक्ता शिवप्रसाद नौटियाल, संत केशव गिरी महाराज, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, आयोजक मण्डल में व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर रावत, महामंत्री सोहन गैरोला, कोषाध्यक्ष सुनील मनवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह असवाल, मनोज अग्रवाल, दिनेश चौहान, प्रकाश राणा, मदन पैन्यूली, मनजीत उनियाल,महादेव उनियाल, नीरज रावत, अजय चौहान, अवतार रावत, राघवानन्द बहुगुणा, सरपंच अजय रावत, राजेश नेगी, सुरेन्द्र रावत, मोहित थपलियाल, सुभाष रावत , तरवीन, जय सिंह, दिशेन्द्र रावत (पिंटू) शीतल, बॉबी सहित सैकड़ो की संख्या में व्यापारी व श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल