सीएम तीरथ ने पुलिस उपाधीक्षक आधारभूत प्रशिक्षण दीक्षांत समारोह में की शिरकत, कहा कुछ ऐसा।

टिहरी : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज(गुरुवार) को पी.टी.सी नरेन्द्र नगर, टिहरी में पुलिस उपाधीक्षक आधारभूत प्रशिक्षण दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सीएम तीरथ ने प्रशिक्षणरत पुलिस उपाधीक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई दी व सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पी.टी.सी में जल्द Auditorium का निर्माण किया जायेगा। साइबर क्राइम को रोकने हेतु पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे तथा पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण भत्ता भी दिया जायेगा।
सीएम तीरथ ने कहा कि उत्तराखण्ड में बाढ़, बादल फटना, भू-स्खलन, भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदाओं के अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं का यदा-कदा सामना करना पड़ता है, ऐसे में हमारी राज्य पुलिस की भूमिका अन्य राज्यों की तुलना में और भी चुनौतीपूर्ण हो जाती है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटकों व श्रद्धालुओं के आवागमन को ध्यान में रखते हुए राज्य पुलिस की भूमिका अत्यन्त ही महत्वपूर्ण हो जाती है। पुलिस को न केवल पर्यटकों के आवागमन को सुदृढ़ एवं सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभानी है, अपितु पर्यटकों को सुरक्षित भी महसूस करवाना होता है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि भविष्य में साईबर एवं डिजिटल तकनीकी के माध्यम से होने वाले आर्थिक अपराधों, साईबर अपराधों एवं सामाजिक अपराधों से निपटना पुलिस के लिए प्रमुख चुनौती है। इसको भी ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण के दौरान साइबर अपराधों से निपटने की भी जानकारी उन्हें दी गई है।
https://www.facebook.com/1406346882972138/posts/2907592276180917/