सीएम तीरथ ने 5 Electric Buses को दिखाई हरी झंडी, Smart Toilet का किया लोकार्पण।

देहरादून : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को परेड ग्राउंड, देहरादून में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली 5 Electric Buses को रायपुर से सेलाकुई रूट के लिए रवाना करने के साथ ही Smart Toilet का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, अग्निशमन यंत्र, रिजनरेशन सिस्टम एवं अन्य सुविधाओं से युक्त इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लोगों को न केवल आवागमन में सुविधा होगी बल्कि इनसे प्रदूषण में भी कमी आएगी।
सीएम ने कहा कि ये सभी बसें वातानुकूलित हैं। इनमें यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, हर सीट पर यूएसबी पोर्ट एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा भी दी गई है।