CO बड़कोट ने ली व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन तथा बस संचालको की मीटिंग।

रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल

उत्तरकाशी/बड़कोट : आगामी चारधाम यात्रा के सरल, सुगम व सुरक्षित संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस लगातार तैयारियों मे जुटी है, यात्रा के दौरान सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु शनिवार को क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा थाना बड़कोट मे स्थानीय व्यापार मण्डल, बड़कोट टैक्सी यूनियन तथा बस संचालको के साथ मीटिंग कि गई जिसमें आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात से संबंधित उचित दिशानिर्देश दिए गए। समस्त होटल/ढाबा स्वामियों को अपने-अपने होटल में सामान की रेट लिस्ट चस्पा करने हेतु बताया गया। होटल-ढाबों में किसी भी दशा में शराब नहीं परोसने की हिदायत दी गयी।


होटल ढाबे में आने वाले यात्रियों/श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था रखें, जिससे यात्रा के दौरान यातायात बाधित ना हो। यात्रा के दौरान होटल में ठहरने वाले यात्रियों का विवरण अपने रजिस्टर में अंकित करेंगे तथा सुरक्षा की दृष्टि से होटल में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु बताया गया। समस्त टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों/चालकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा तय किराया सूची चस्पा करेंगे तथा सवारियों से किराया सूची के अनुसार लेगें । यात्रा के दौरान सभी वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करने, सड़क पर कोई भी वाहन इधर-उघर पार्क नहीं करेंगे। कोई भी चालक शराब पीकर वाहन न चलाये, न ही क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठायेगे। वही बैठक मे व्यापारियों द्वारा नाराजगी जाहिर कर अवगत कराया गया की चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। देश विदेशों से यात्री नगर में आयेगे, नगर में सभी सीसीटीवी कैमरे खराब हो रखे हैं। जबकि इस संदर्भ में पहले भी पुलिस एवं प्रशासन को अवगत कर ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु वह फिर भी अभी तक ठीक नहीं हुए हैं, बैठक मे उपस्थित व्यापारीयों, टैक्सी यूनियन, बस संचालकों द्वारा चार धाम यात्रा को सफल बनाने हेतु भरपूर सहयोग की बात कही गई।


बैठक में वरिष्ठ उप निरीक्षक रणवीर सिंह चौहान, यातायात उप निरीक्षक वीरेंद्र पवार, राजाराम जगूड़ी,अतोल रावत, धनवीर रावत, सोहन गैरोला, प्रदीप असवाल, सुनील मनवाल,बुद्धि राणा,महिदेव बिष्ट, प्रवीन कुमार,कैलाश बधानी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल