PWD कार्यालय पर पूर्ण ताला बंदी तीसरे दिन भी जारी, लोगों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना।

अनिल भंडारी
श्रीनगर : निविदाएं छोटी करने की मांग को लेकर अलकनंदा ठेकेदार संघ का धरना आठवें दिन व लोनिवि कार्यालय पर पूर्ण ताला बंदी तीसरे दिन भी जारी रही जिससे विभाग में तीन दिनों से कामकाज एकदम बंद हो गए है जिससे आम जन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तालाबंदी के तीसरे दिन भी संघ के लोगों ने बड़ी संख्या में ऑफिस समय पर लोनिवि कार्यालय को खुलते ही अपना ताला जड़ दिया जिससे विभागीय कर्मियो को बाहर से ही वापस लौटना पड़ा संघ के अध्यक्ष चिनंजीव पुंडीर का कहना है कि धरना व तालाबंदी के बाद भी शासन प्रशासन इस प्रकरण को लेकर किसी प्रकार की कार्यवाही नही कर पा रहा है जिसका सीधा अर्थ यह है की प्रशासन राजनीतिक दबाव के चलते उचित फैसला लेने में असमर्थ दिखाई दे रहा है जिसके चलते अब ठेकेदार संघ को और कड़े कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा ।
वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता डी.पी आर्य का कहना है कि तालाबंदी और ठेकेदारों की मांग को लेकर मैने उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है साथ ही आज डी एम नई टिहरी को भी इसी संबंध में पत्राचार किया है। अब मुझे जैसा आदेशित किया जाएगा मेरे द्वारा उसी आदेश पर कार्यवाही की जाएगी। अपर सचिव के शासनादेश के वाबत पूछे जाने पर आर्य ने कहा की यह विशेष परस्तिथियों को लेकर यह शासनादेश बना था न कि हमेशा को लेकर बनाया गया था।आज ताला बंदी करने वालों में विजयंत निजवाला, विनोद रावत, विपिन पंवार, भीम सिंह, बिपिन भंडारी, अवतार सिंह, दिनेश नेगी, सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार उपस्थित रहे।