संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत महोत्सव सप्ताह का समापन।


मसूरी : श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित संस्कृत महोत्सव संपन्न हो गया। इस मौके पर पूरे सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियां व प्रतियोगिताएं आयोजित की गई व संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए रैली भी निकाली गई।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है जिस पर सरकार ने संस्कृत को राज्य भाषा का दर्जा दिया है। ऐसे में संस्कृत भाषा का प्रचलन बढाने व उपयोग में लाने का विस्तार किया जाना चाहिए व राज्य के सभी संस्कृत विद्यालयों को आगे बढाने का प्रयास करना चाहिए व सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्कृत से विश्व की 97 प्रतिशत भाषाए निकली है लेकिन आज यह सबसे पीछे रह गई है। इसके लिए जागरूकता की जानी चाहिए जिससे संस्कृत का प्रचलन बढे। संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष उपेद्र पंवार ने कहा कि संस्कृत सप्ताह का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि संस्कृत का अर्थ हमारे संस्कारों का समयोजन है, इसलिए अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढाने की जरूरत है, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि संस्कृत महाविद्यालय उचांइयों को छुए। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्या मीनाक्षी चौहान ने कहा कि संस्कृत सप्ताह के तहत पूरे सप्ताह हर दिन अलग अलग सांस्कृतिक गतिविधियां की गई जिसमें संस्कृत में गीत नृत्य, समूह गान, श्लोक प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता, आदि कराई गई। वहीं रैली निकाली गई ताकि आम जन संस्कृत के प्रचार प्रसार में सहयोग कर सकें। आगे भी इस तरह के कार्य भव्य रूप से किए जायेंगे।
इस मौके पर जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शिव अरोड़ा, सनातन धर्म मंदिर सभा के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।