टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह को जीत का भरोसा।

मसूरी : टिहरी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने चुनाव निपटने के बाद अपने को हल्का महसूस किया व कहा कि उन्होंने लोकसभा के हर क्षेत्र को छूने का प्रयास किया वहीं कार्यकर्ताओ व पार्टी नेतृत्व व बडे नेताओं ने पूरा सहयोग किया इसके लिए सभी का आभार प्रकट किया। अपनी जीत के प्रति आश्वस्त जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि जनता ने यह चुनाव राजा व प्रजा के बीच लडा है जिससे जीत सुनिश्चित है व कहा कि इस बार टिहरी लोक सभा की जनता को राजाशाही से मुक्ति मिलेगी व जनता का प्रतिनिधि संसद में पहुंचेगा।
टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता व कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव पर मंथन किया व कहा कि जो संकेत पूरी लोक सभा सीट से मिल रहे है उससे ऐसा लगता है कि इस बार टिहरी की जनता ने आजाद होने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि टिहरी, प्रताप नगर, घनसाली, उत्तरकाशी सहित सभी क्षेत्रों में अच्छे मत मिलने के आसार नजर आ रहे है, जहां कार्यकर्ताओं ने आपसी तालमेल व एक जुट होकर चुनाव लड़ा वहीं जनता ने भी मत देकर जीत का रास्ता साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के होने से जो त्रिकोण बना उसका लाभ उन्हें मिलेगा। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता को भी टिहरी लोक सभा से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का पूरा भरोसा है उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने पहले ही मन बना लिया था। उन्होंने कहा कि मसूरी में भी जनता का भरपूर सहयोग मिला है व इस बार मसूरी में भाजपा में अधिक मत कांगेस प्रत्याशी को मिलेंगे। इस मौके पर पूर्व सभासद दर्शन रावत, आनंद पंवार, भाकपा सचिव देवी गोदियाल, मुकेश जुयाल, धनवीर रावत, राजेश मल्ल आदि मौजूद रहे।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

नगर निकाय चुनाव 2024: पारदर्शिता और व्यय सीमा पर दिशा-निर्देश जारी।

देहरादून : (सू. वि. का.) नगर निकाय चुनाव 2024 के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने…

12 hours ago

जिलाधिकारी सविन बंसल ने 10वें मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का उदघाटन किया।

मसूरी : दसवें मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2024 का जिलाधिकारी सविन बंसल ने गांधी चौक…

15 hours ago

रिटर्निग अधिकारी ने नगर के विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक की।

मसूरी : एसडीएम कार्यालय में रिटर्निग अधिकारी ने नगर के विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ…

15 hours ago

हिमालय व गंगा को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा – किशोर उपाध्याय।

मसूरी : टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने कहाकि मसूरी राज्य का गौरव है जिसे…

5 days ago

एआरटीओ, पुलिस व पालिका ने कैमल बैक से रोड किनारे खडे वाहन हटाये।

मसूरी : एआरटीओ ने कैमल बैक पर रोड किनारे खडे वाहनों व स्कूटियों को हटाने…

5 days ago