कांग्रेस युवा नेता सुमेन्द्र सिंह बोहरा ने रोजगार व महिला सशक्तिकरण को लेकर कहा कुछ ऐसा, मंत्री जोशी पर साधा निशाना।

देहरादून/मसूरी : कांग्रेस के युवा नेता सुमेन्द्र सिंह बोहरा ने कहा कि सरकार के पास रोजगार देने को कोई विजन नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन का क्षेत्र है तथा यहां पर पर्यटन से जुड़े व्यवसाय ही स्वरोजगार के अवसर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जितने हाईवे है उसके आस पास की भूमि वन विभाग की है ऐसे में वन विभाग को लीज पर युवाओं को जमीन देनी चाहिए व उससमें वैंडिंग जोन बनाया जाना चाहिए तथा सभी दुकानें एक जैसी बनें ताकि वह खूबसूरत भी लगे। मसूरी ही नहीं पूरे उत्तराखंड में ऐसी व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि नये क्षेत्रों में पर्यटन विकसित किया जाय। गत बीस सालों से एक भी नया पर्यटन स्थल नहीं बना। जबकि यहां पर वाटर स्पोर्टस की बड़ी संभावनाए हैं। यहां पर टोंस नहीं है यमुना है गंगा है इसके अलावा सहत्रधारा है और उससे उपर मालदेवता का क्षेत्र है वहां नये पर्यटक स्थलों का विकास किया जायेगा। इससे रोजगार में बड़ी मदद मिलेगी।

वहीं महिला सशक्तिकरण के बारे सुमेन्द्र सिंह बोहरा में कहा कि सरकार ने महिला समूह तो बना दिए लेकिन उन्हें सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई अगर कोई समूह लोन लेता है तो उन्हें ब्याज मुक्त ऋण देना चाहिए ताकि समूह कुछ रोजगार कर सके। क्यों कि अगर ब्याज का लोन लेंगी तो उनका ध्यान काम पर कम व ब्याज की चिंता में अधिक रहेगा व उनका समूह कार्य नहीं कर पायेगा। वहीं लोन लेने में इतनी अधिक कागजी कार्रवाई होती है कि हर कोई लोन भी नहीं ले सकता। उन्हें लोन में सरलीकरण करना चाहिए ताकि वह ब्यार मुक्त लोन ले सके। उन्होंने मसूरी विधायक व मंत्री गणेश जोशी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने दस साल में एक भी विकास का कार्य नहीं किया। न ही महिला सशक्ति करण के क्षेत्र में कोई कार्य किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने तो जो युवा रोजगार कर रहे थे उनके रोजगार भी अतिक्रमण के नाम पर तुडवा दिए जिससे बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हो गये। गणेश जोशी केवल अपने स्वार्थ की राजनीति करते है न कि जन हित की। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका दिया गया तो कांग्रेस सरकार से वह वन भूमि लीज पर देने का प्रस्ताव रखेंगे व युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायेंगे।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।

मसूरी : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी शाखा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस…

3 days ago

पालिका बोर्ड की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, 95 प्रस्ताव में से 3 प्रस्ताव निरस्त।

मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये…

4 days ago

2 मई को खुलेंगे विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट।

रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…

2 weeks ago

इस महाशिवरात्रि व चार धाम यात्रा के दौरान जरूर करें भगवान शिव के स्वरूप कैलू मांसिर महाराज के दर्शन, होंगी सभी मन्नतें पूरी।

- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…

2 weeks ago

पालिकाध्यक्ष ने बंद पडे सेंटमेरी, व शौचालयों की दुर्दशा का किया निरीक्षण।

मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…

3 weeks ago