ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन को मिली कामयाबी, आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना।

अनिल भंडारी
श्रीनगर : आखिर अलकनंदा ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन को धरना प्रदर्शन, तालाबंदी के नवें दिन कामयाबी मिली प्रशासन की ओर से तहसीलदार सुनील कुमार की मध्यस्थता में संघ के पदाधिकारियों व लोनिवि के अधिशासी अभियंता डी.पी आर्य की एक बैठक बुलाई गई जिसमे लंबी बहस के बाद विभाग ने संघ की मांगो पर सहमति जताते हुए लिखित आश्वासन मिलने के बाद संघ ने अपना धरना समाप्त करने की घोषणा की।
विगत 25अगस्त से ठेकेदार संघ लोनिवि प्रांगण में अपनी एक सूत्रीय निविदाओं को छोटा करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व तालाबंदी कर रहा था ।ठेकेदारों के रुख को देखकर प्रशासन की ओर से संघ और विभाग के मध्य सुलह करवाते हुए विभाग से यह लिखित आश्वासन मिलने के बाद कि पूर्व में प्रकाशित चार निविदाओं में से तीन को छोटा कर डी श्रेणी के लायक बनाया जायेगा और भविष्य में भी निविदाओं को संख्या के आधार पर बड़ी व छोटी निविदाएं आमंत्रित की जायेंगी जिस पर संघ ने अपनी सहमति जताई। सहमति पत्र पर तहसीलदार, अधिशासी अभियंता,संघ के अध्यक्ष चिरंजीव पुंडीर,संरक्षक विजयंत निजवाला,विनोद रावत,बी डी नौटियाल के हस्ताक्षर हुए।