ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने शासन-प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।


अनिल भंडारी
श्रीनगर : अपनी एक सूत्रीय मांग बड़ी निविदाओं को छोटी करने को लेकर अलकनंदा ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने विगत दिनों से लोनिवि कीर्तिनगर पर पूर्ण तालाबंदी जारी रखते हुए आज झलुस प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कीर्तिनगर के माध्यम से शासन प्रशासन को एक ज्ञापन भेजा गया।
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज बड़ी संख्या में विभाग में पंजीकृत ठेकेदार विभागीय प्रांगण में एकत्रित होकर विभाग व शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संघ के अध्यक्ष चिरंजीव पुंडीर ने उस शासनादेश का भी हवाला दिया गया जिसमे अपर मुख्य सचिव ने विभाग के छोटे ठेकेदारों के हितों का ध्यान में रखते हुए स्थानीय निविदाएं 500मीटर तक रखने का शासनादेश भेजा गया था लेकिन विभाग इस शासनादेश को भी अनदेखा कर हमेशा ही बड़ी निविदाएं आमंत्रित कर रहा है जिसके चलते मजबूर होकर तालाबंदी की गई जिसके चलते आज दूसरे दिन भी विभागीय कार्य पूर्णतया ठप्प रहे ।इसकी बाद ठेकेदारों ने बाजार के मुख्य मार्गो से झलूस निकाल कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री, सचिव लोनिवि, आयुक्त गढ़वाल, मुख्य अभियंता लोनिवि, डीएम नई टिहरी, अधीक्षण अभियंता नई टिहरी को ज्ञापन प्रेषित कर बड़ी निविदाओं को छोटी करने की मांग की गई साथ ही चेतावनी दी गई की यदि शीघ्र ही उनकी मांगों नही मानी जाती है तो उन्हें भूख हड़ताल चक्काजाम जैसेकडम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व प्रमुख जयपाल पंवार, विजयंत निजवाला, गुड्डा कठैत, विपिन पंवार, भीम सिंह, विनोद रावत, कलम सिंह, सुरेंद्र कंडारी, विपिन कंडारी, जगमोहन, जगत भंडारी सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार उपस्थित रहे।