यमुनोत्री विधानसभा के गांव गांव में बांटी कोरोना राहत सामग्री।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद में लगातार कोरोना महामारी को देखते हुये बचाव सामग्री वितरण की जा रही है, तो वहीं यमुनोत्री विधानसभा मे प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा उत्तराखण्ड मनवीर चौहान द्वारा स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल बड़कोट मे मेडिकल किट , इसके पश्चात राजकीय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरादी मे ऑक्सिजन कन्सन्ट्रेटर एवं मेडिकल किट मास्क सैनेटाइजर दवाई इत्यादि उपलब्ध कराई गई ,
उसके बाद टीम सरनौल ,गडाल गांव , फरी ,गंंगटाड़ी, राजगड़ी, थानकी ,भानी ,पुजेली ,झूमराडा ,गुलाड़ी ,सिड़क ,क्वाल गाँव आदि गाँवो मे मास्क, सैनेटाइजर, आयुर्वेदिक काढ़ा एवं अन्य मेडिकल से संबंधित उपकरण एवं दवाई इत्यादि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा उत्तरकाशी रमेश चौहान प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश बेलवाल, मण्डल अध्यक्ष कालिन्दी रणबीर रावत, मण्डल अध्यक्ष बड़कोट मुकेश टम्टा, पूर्व जिलाध्यक्ष भरत रावत सलेंद्र चौहान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरि मोहन सिंह ,कविन चौहान आशीष पंवार एवं महिला मोर्चा कालिंदी मंडल अध्यक्ष कंचन असवाल एवं अन्य सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
