रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली/जोशीमठ : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ज्योतिमठ परिसर में तीन दिवसीय एक सहस्त्र दंपति पूजन कार्यक्रम आज से प्रारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम 18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें पेनखंडा क्षेत्र के 1000 दंपतियों का गुप्त नवरात्रि के अवसर पर पूजन किया जाएगा। यह धार्मिक अनुष्ठान ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के आशीर्वाद एवं पावन सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। आज पहले दिन दम्पति (पति-पत्नि) की सविधि पूजा की गई । जिसमें भारी संख्या में आस्तिक जन उपस्थित रहे ।
ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी के दिशा निर्देशन में पूजा शुरु हुई । इसको लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है । लोगों का कहना है कि हमने ऐसी पूजा पहली बार देखी । दम्पति पूजा की शुरुआत नीलम परमार और धीरेन्द्र परमार की पूजा से हुई । पूजा की शुरुआत में सबसे बुजुर्ग के रूप में नौग के निवासी 80वर्षीय दमयन्ती देवी- सुरेन्द्र सिंह नेगी ने उपस्थित होकर पूजा स्वीकार की ।
सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे सर्वश्री विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी व्यवस्थापक ज्योतिर्मठ, भगवतीप्रसाद नम्बूरी अध्यक्ष देवपुजाई समिति, शिवानन्द उनियाल, महिमानन्द उनियाल, अभिषेक बहुगुणा, संतोष सती, वैभव सकलानी, संजय डिमरी, शुभम रावत, हरीश चन्द्र सती, विक्रम फर्स्वाण, सरिता उनियाल ऊषा उनियाल, आरती उनियाल, समीर डिमरी, आदि उपस्थित रहे।
मसूरी : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी शाखा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस…
मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये…
रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…
- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…
मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…
मसूरी : अगलाड़ नदी में नियम विरू़द्ध चलाये जा रहे स्टोन क्रेशर व नियम विरूद्ध…