जोशीमठ नगर क्षेत्र में दरारों और बदरीनाथ हाईवे पर गड्डे बनने का सिलसिला फिर शुरू।

रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली/जोशीमठ : बदरीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर बीच सड़क में दिख रहे इस गड्डे को 20 फीट से भी ज्यादा गहरा बताया जा रहा है। गड्ढा बढ़ने से कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए बीआरओ के आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचीं और इस गड्ढे को भरने का काम जारी है। लेकिन बताया जा रहा की यह होल 20 से 30 फीट गहरा है। और इसमें पत्थर फेंकने पर पता नहीं लग रहा कि कहां गया। फिलहाल बीआरओ की टीम मौके पर मौजूद है। बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंट साहिब फूलों की घाटी जाने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए यह सड़क महत्तवपूर्ण माना जाता। ऐसे में दरारों के बाद अब जोशीमठ नगर के इस महत्वपूर्ण लाइफ लाईन मानी जाने वाली सड़क पर दरार और गड्ढा होने की खबर से एक बार फिर जोशीमठ में माहौल बदल गया है। वही जोशीमठ बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मे कई जगह पर दरारे देखने को मिल रही है। हालांकि बीआरओ उन दरारों को भरने मे लग गया है। क्योंकि कब कुछ महीनों बाद चार धाम यात्रा शुरू होनी है।