कृषि विभाग और उद्यान विभाग के बिच हुआ क्रिकेट मैच,कृषि विभाग ने 23रनों से जीता मैच।


अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : मनेरा स्टेडियम में रविवार को कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। कृषि विभाग के कप्तान कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टी 20 मैच में कृषि विभाग की शुरुआत खराब रही लेकिन दूसरे विकेट के लिए कप्तान सचिन एवं उनके साथी द्वारा 80 रनों की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 153 रन तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करती हुई उद्यान विभाग की टीम 18 ओवर में 130 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस तरीके से कृषि विभाग ने यह मैच 23 रनों से जीता।
मैच में मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ रजनीश सिंह,एन.के.सिंह सहित दोनों विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।