श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में उमडी़ भक्तों की भीड़।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : मुंगरसन्ति क्षेत्र के ग्राम मांडड़गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण में आज पांचवे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य झांकी निकाली गयी।
श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान व्यास पीठ से आचार्य शिवप्रसाद नौटियाल ने सभी भक्तों और क्षेत्र को शुभकामनायें दी,व्यास पीठ से आचार्य शिवप्रसाद नौटियाल ने व्यास पीठ से बताया कि श्रीमद् भागवत में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पवित्र दिन क्षेत्र और गांव की खुशहाली का पवित्र दिन है।
ग्राम मांडड़गांव में राजेद्रं प्रसाद थपलियाल परिवार की तरफ से हो रहे श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है जिसमें लोग विभिन्न क्षेत्रों से लोग पंहुच रहे हैं,श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर सुदंर झांकी निकाली गयी जिसमें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर फुलों की बर्षा के साथ माखन, मीश्री, दूध, दही, प्रसाद का भोग लगाया गया।
श्रीकृष्ण के प्रकटत्सो के मौके पर ब्रह्मणों के द्वारा मंत्रोचाराण से श्रीकृष्ण का तिलक किया गया उसके बाद से नौटियाल ने व्यास पीठ श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं वर्णन करते हुये क्षेत्र के लिये सुख, शान्ति,और समृद्वि की कामना की।
कार्यक्रम के अवसर पर आचार्य प्रकाश बहुगुणा,उपाचार्य नविन बहुगुणा,रामस्वरूट थपलियाल,ओमप्रकाश थपलियाल सहित ब्रह्मण मंडली सहित देवताओं के माली पुजारी उपस्थित रहे।