Video – चकराता के ग्राम दाबला में आया मलबा, हुआ नुकसान।

रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़
देहरादून : चकराता-ग्राम पंचायत दाबला तहसील चकराता के लौलिखण्ड लोलउ खड्ड और डामड़ी खड्ड में भीषण दैवीय आपदा से समस्त गांव की क्यारियों का भारी नुकसान हुआ है। अभिराम चौहान से मिली जानकारी के अनुसार भारी नुकसान की आसंका जताई जा रही है, जिसमें एक पशु (घोड़ा) जिंदा दफन हो गया,जबकि शासन प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं कि गयी।