श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल कनखल हरिद्वार के संतो के शिष्टमंडल ने मंत्री जोशी से की मुलाकात, अवैध कब्जा प्रकरण से कराया अवगत, मंत्री जोशी ने SSP को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश।


देहरादून : श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल कनखल हरिद्वार में असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की साजिशों के खिलाफ श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के संतो का शिष्टमंडल ने कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री के नेतृत्व में काबीना मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की।
संतो ने पूरे प्रकरण से मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया। जिसपर मंत्री जोशी ने संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी को निर्देशित करते हुए तत्काल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को निर्देशित किया। साथ ही अखाड़ा से जुड़ी संतो और पदाधिकारियों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री,दर्शन सिंह शास्त्री, स्वामी परमानंद, जरनैल सिंह आदि उपस्थित रहे।