उप जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा व टाउन हाल जनता के लिए खोलने की मांग।
मसूरी : भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने प्रदेश के काबिना मंत्री व मसूरी विधायक को पत्र भेजकर उप जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करवाने व टाउन हॉल आम जनता के लिए उपलब्घ कराने की मांग की है।
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मंत्री को दिए पहले पत्र में अवगत कराया कि मसूरी में लगातार डायलिसिस करवाने वाले रोगियों की संख्या बढ रही है तथा उन्हें देहराूदन जाना पड़ता है जिससे उन्हें परेशानी होती है तथा धन की हानि भी होती है। उन्होंने कहा कि उप जिला चिकित्सालय में जगह की कमी नहीं है। उन्होंने पत्र में यह भी अवगत कराया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में 14 उप जिला चिकित्सालयों में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है, ऐसे में यह सुविधा मसूरी वासियों को मिलनी चाहिए ताकि रोगियों को देहराूदन जाने के बजाय मसूरी में ही लाभ मिल सके। एक दूसरे पत्र में मंत्री गणेश जोशी से मांग की गई है कि टाउन हाल का लोकार्पण ढाई साल पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री व आपने किया था लेकिन इसका लाभ आज तक जनता को नहीं मिल पा रहा है। उन्होने पत्र में कहा कि टाउन हाल जनता को देने के लिए एमडीडीए को निर्देशित किया जाय कि वह इसकी दरें निर्धारित करे ताकि इसका लाभ मसूरी की जनता को मिल सके वहीं यह भी कहा कि स्थानीय लोगों को इसमे ंरियायत दी जाय।