सर जार्ज एवरेस्ट पर्यटक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की मांग।

मसूरी : सर जार्ज एवरेस्ट मसूरी का सबसे उंचाई वाला प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पर्यटक स्थल है, यही कारण है कि बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं। पर्यटकों के अंदर राष्ट्रीयता की भावना भरने के लिए आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता ने एसडीएम का ज्ञापन देकर यहां पर विशालकाय राष्ट्रीय ध्यज स्थापित करने की मांग की है ताकि इसके सौदर्य को चार चांद लग सके।
आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रकाश राणा ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि मसूरी देश का प्रमुख हिल स्टेशन है जहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं तथा यहां का सौदर्यीकरण प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने करोड़ो रूपये लगा कर किया है। स्थनीय लोगों की मांग है कि सर जार्ज एवरेस्ट के खुले मैदान में बड़ा राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाना चाहिए ताकि यहां आने वाले पर्यटकों में देश भक्ति की भावना का संचार हो सके व इस खूबसूरत पर्यटक स्थल की सुदंरता और अधिक बढ सके। यह ध्वज मसूरी के साथ ही देहरादून व आसपास के क्षेत्र से भी दिखाई देगा। मालूम हो कि यहां पर ब्रिटिश काल के सर्वेयर जनरल सर जार्ज एवरेस्ट के भवन की मरम्मत करा कर पर्यटन विभाग ने इस स्थल का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही यहां पर म्यूजियम भी बना दिया है। हालांकि अभी यह पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है। लेकिन यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। खुले मौसम में यहां से जहां हिमालय की वृहद श्रंखला दिखाई देती है वहीं दून घाटी का विंहगम दृश्य हर किसी को अपनी ओर खींचता है।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

नगर निकाय चुनाव 2024: पारदर्शिता और व्यय सीमा पर दिशा-निर्देश जारी।

देहरादून : (सू. वि. का.) नगर निकाय चुनाव 2024 के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने…

12 hours ago

जिलाधिकारी सविन बंसल ने 10वें मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का उदघाटन किया।

मसूरी : दसवें मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2024 का जिलाधिकारी सविन बंसल ने गांधी चौक…

15 hours ago

रिटर्निग अधिकारी ने नगर के विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक की।

मसूरी : एसडीएम कार्यालय में रिटर्निग अधिकारी ने नगर के विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ…

15 hours ago

हिमालय व गंगा को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा – किशोर उपाध्याय।

मसूरी : टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय ने कहाकि मसूरी राज्य का गौरव है जिसे…

5 days ago

एआरटीओ, पुलिस व पालिका ने कैमल बैक से रोड किनारे खडे वाहन हटाये।

मसूरी : एआरटीओ ने कैमल बैक पर रोड किनारे खडे वाहनों व स्कूटियों को हटाने…

5 days ago