तमिलनाडु के मंत्री की सनातन धर्म पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन।

मसूरी : तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर की गई अभद्र टिप्पणी पर लोगों में भारी आक्रोश है जिसके तहत मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया व जमकर उदयनिधि स्टालिन के विरोध में नारेबाजी की। वहीं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। वहीं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
बड़ी संख्या में लोग सनातन धर्म पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए व जमकर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर ट्रेडर्स अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि डीएमके के नेता व मंत्री उदय निधि ने सनातन धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की व कहा कि सनातन धर्म को कोरोना व डेगू की तरह समाप्त कर देना चाहिए व सनातन धर्म विरोधी सभा में गये। उन्होंने कहा कि सभी इसकी घोर निंदा करते हैं सनातन हिंदू धर्म है जिसका न कोई आदि है और न अंत है। भारत में सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं ऐसे में ऐसी टिप्पणी करना गलत है जिसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया। यह हिंदुओं पर सीधा प्रहार है जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा व ज्ञापन में मांग की कि वे राज्य सभा में निंदा प्रस्ताव पास करवाये व सर्वोच्च न्यायालय को स्वतः इस प्रकरण पर संज्ञान लेना चाहिए।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता निधि बहुगुणा ने कहा कि उदयनिधि ने सनातन पर बहुत ही अभद्र टिप्पणी की। इस टिप्पणी से उत्तेजना हो सकती है ऐसे में सभी को शांति पूर्ण प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होने सनातन धर्म की तुलना मच्छरों से की जो कि बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्म मिलकर रहते हैं व यहां पर अभी भी वह धर्म बचे है तो पूरे विश्व में समाप्त हो चुके है क्यों कि भारत सभी धर्मो का सम्मान करता है इसमें पारसी, सीरियन क्रिश्चन, सिया, सुन्नी, अहमदी, आदि वहीं बौध, जैन, सिख सहित सभी धर्म मिलजुलकर रहते हैं ऐसे में इस तरह की टिप्पणी निंदनीय है। वहीं अग्रवाल महासभा के संरक्षक धनप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि हिंदू धर्म विश्व का सबसे पुराना धर्म है जिसे आताताइयों ने समाप्त करने की समय समय पर कोशिश की लेकिन यह समाप्त नहीं हो सका इसकी जड़े बहुत मजबूत हैं ऐसे में तमिलनाडु के मंत्री की टिप्पणी की जितनी निंदा की जाय कम है। इस मौके पर उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

प्रदर्शन में धनप्रकाश, निधि बहुगुणा, राकेश अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सपना शर्मा, राकेश ठाकुर, आशीष जोशी, विजय बिंदवाल, ज्योति पुंडोरा, सलीम अहमद, अभिलाष, मनीष कुकसाल, प्रकाश राणा आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल