एनआईओएस डीएलएड का सचिवालय गेट पर प्रदर्शन ,प्राथमिक शिक्षक में नियमित करने की कर रहे मांग।

जितेन्द्र गौड़

देहरादून : प्रदेश अध्यक्ष कपिल देव ने यह मांग की है कि पूर्व में जो एनआईओएस डीएलएड वालों को नियमित नियुक्ति की भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का शासनादेश जारी किया था उसे पुनः जारी किया जाए।
पूर्व में जारी किया गया शासनादेश पुनः लागू नहीं हुआ तो आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास व एनआईओएस डीएलएड कर चुके प्रशिक्षु बेरोजगार प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं।
यह अपनी मांगों को लेकर लगातार सात दिनों से धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं। मंगलवार को यह सभी बेरोजगार गांधी पार्क पर एकत्रित हुए और वहां पर सरकार विरोधी नारे लगाकर अपनी मांग मनवाने का प्रदर्शन करने लगे। इनका कहना है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती में एनआईओएस डीएलएड वालों को भी भर्ती में शामिल करने का शासनादेश शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के द्वारा निकाला गया था जिसे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने निरस्त कर दिया। शासनादेश के निरस्त होने पर इन में भारी आक्रोश है। देहरादून के गांधी पार्क से रैली निकालते हुए सचिवालय के मुख्य गेट पर जाकर धरना देकर प्रदर्शन किया वह नारेबाजी करने लगे। तत्पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा संगठन के पदाधिकारियों की वार्ता सचिव दीपक जोशी से करवाई गई । सचिव ने संगठन के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि पूर्व के शासनादेशों का अध्ययन कर एनआईओएस डीएलएड वालों के लिए कोई बेहतर रास्ता निकाला जाएगा। संगठन के नेताओं का कहना है कि एनआईओएस डीएलएड एनसीटीई से मान्यता प्राप्त है अन्य राज्यों में भी इस डीएलएड को माननीय माना गया है।इन्होंने यूटीईटी सीटीईटी उत्तीर्ण किया है। यह शिक्षक बनने की समस्त हड़ताल पूर्ण करते हैं।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कपिल देव वह पवन कुमार महासचिव ने कहा है कि धरना स्थल पर लगातार आंदोलनकारियों की तबीयत बिगड़ती जा रही है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हुई तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मांग पूरी न होने पर व शिक्षा मंत्री जी का एनआईओएस डीएलएड वालों के साथ दोहरा रवैया वह सौतेला व्यवहार का आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में विरोध किया जाएगा। जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
धरना प्रदर्शन में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष कपिल देव, पवन कुमार, सविता त्यागी, दौलत कुंवर, रेखा, सतीश कुमार, अरुण पंवार , नीरज पंवार ‌ आदि उपस्थित रहे।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

सरकार अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को तैयार – डॉ. धन सिंह रावत।

देहरादून : विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को लेकर राज्य…

1 day ago

प्रदेश सरकार लगातार पशुपालकों के हित में कार्य कर रही है – मंत्री सौरभ बहुगुणा।

देहरादून : दीपावली से पहले राज्य सरकार, दुग्ध उत्पादक किसानों को उनके लंबित बकाए का…

1 day ago

टिहरी झील में 24 किमी तैराकी करने वाले पिता व दो पुत्रों को सम्मानित किया।

मसूरी : गत 3 अक्टूबर को टिहरी झील में कोटि कालोनी से कंडी सौड़ तक…

1 day ago

मंत्री जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में निर्मित होने वाली सड़को का किया भूमि पूजन।

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत…

1 day ago