विजय पब्लिक स्कूल में लगा दंत चिकित्सा शिविर।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी/बड़कोट : स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय बड़कोट के द्वारा विजय पब्लिक स्कूल तुनाल्का में दंत चिकित्सा शिविर आयोजित कर बच्चों दंत चिकित्सक डा रविन्द्र सिंह पंवार ने दांतों से जुड़ी बीमारी और उसके रोकथाम को लेकर विस्तार से बताया। चिकित्सालय के प्रबंधक सरदार सिंह ने स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला चिकित्सालय की से बच्चों को पेस्ट व ब्रस भी वितरण किए। इस मौके पर राज्य दिव्यांग बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह रावत,विद्यालय प्रबंधन से विजय लक्ष्मी जोशी, बिरेंद्र जोशी आदि मौजूद थे।