धनोल्टी – विधायक प्रीतम पंवार ने बंगसील देवलसारी में आयोजित योग में किया प्रतिभाग।

टिहरी : अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण बंगसील देवलसारी में धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कोनेश्वर महादेव की पावन धरती व प्राकृतिक सुंदरता से लबालब बंगसील देवलसारी में योग विहार केंद्र नई दिल्ली के तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारम्भ धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने बत्तौर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया व बड़ी तादात में मौजूद ग्रामीणों के साथ योगाभ्यास किया। इस मौके पर विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि योग हमारी प्राचीन पद्यति का मुख्य हिसा है जो हमें स्वस्थ जीवन जीने की कला सिखाती है,उन्होंने कहा कि आज योग ने हमारे देश को एक अलग पहिचान दिलाने का काम किया जिस पर हर भारतवासी को गर्व होना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुऐ योगाचार्य शिव प्रसाद नॉटियाल ने योग विधा की कई विधाओं का उल्लेख करते हुए सभी लोगो का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में देवलसारी रेंज अधिकारी अलौकि, भाजपा मंडलाध्यक्ष हीरामणि गौड़, मंडल मीडिया प्रमुख बिजेंद्र सिंह पंवार, जिला पंचायत सदस्य सनबीर बेलवाल, ग्राम प्रधान कमल किशोर नॉटियाल,राकेश कुमार,कुलदीप परमार, नवीन कुमार, दीपक मेलवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारती नॉटियाल,उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद के पूर्व सदस्य राजेन्द्र कोली, सामाजिक कार्यकर्ता सोमबारी लाल नॉटियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी, आचार्य प्रदीप कोठारी, जयेन्द्र बिजल्वाण, रमेश लेखवार, सुनील सजवाण, दीपक नॉटियाल, प्रकाश नॉटियाल, प्रेम सिंह राणा, मदन नॉटियाल, शोभना देवी, बलबीर परमार, सहित दिल्ली व देहरादून से आये स्कूली छात्र छात्रओं के संग वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारीगण मौजूद रहे।