प्रधानमंत्री परीक्षा कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों के बिच गणमान्यों ने लिया हिस्सा।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के विभिन्न विकासखडों में परीक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रखडं चिन्यालसौड़, डुंण्डा, भटवाडी़, पुरोला में में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित हुआ जनपद के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला में छात्रों के बिच भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येद्र राणा और ब्रह्मखाल में पूर्व विधायक केदार रावत व भाजपा नेत्री स्वराज विद्वान मौजूद रही, दूसरी ओर चिन्यालीसौड़ के श्रीकोट में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय बडोनी व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा रहे।कार्यक्रम में 10वी व 12वी के छात्र छात्राओं के बीच सीधे प्रसारण के साथ चर्चा की गयी ,वक्ताओं ने छात्र/ छात्राओं को परीक्षा की बारीकियों के साथ जानकारी देते हुए परीक्षा को मानसिक दबाव से मुक्त होकर परीक्षा देने व उत्कृष्ट अंकों के साथ प्रदेश में अपना नाम रोशन करने के लिए व आने वाली परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम की प्रधानाचार्य डॉ0 सचिदानंद मुकेश पंवार क्षेत्र पंचायत सदस्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम आज उत्तरकाशी जनपद में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकोट 10वी व 12वी के छात्र छात्राओं के बीच सीधे प्रसारण के साथ चर्चा की गयी ,जिसमें मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष भाजपा डॉ0 विजय बडोनी व जिला पंचायत मथोली वार्ड के जिला पंचायत प्रदीप कैंतुरा उपस्थित रहे, जिला उपाध्यक्ष विजय बडोनी के ने छात्रों को परीक्षा की बारीकियों के साथ जानकारी देते हुए परीक्षा को मानसिक दबाव से मुक्त होकर परीक्षा देने व उत्कृष्ट अंकों के साथ प्रदेश में अपना नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी ,कार्यक्रम में रा०ई०का०पुरोला में रीता पंवार,भाजपा जिला महामंत्री पवन नौटियाल,साहित्यकार महावीर रवांल्टा,प्रधानाचार्य सी एस चौहान,और बह्मखाल में पूर्व विधायक केदार राव और अनु सुचित आयोच सदस्य स्वरोज विद्वान रही इसके अलावा श्रीकोट में प्रधानाचार्य डॉ0 सचिदानंद, मुकेश पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकोट जगबीर भण्डारी, प्रशांत नौटियाल प्रवक्ता मौजूद रहे।
जनपद में विभिन्न विधालयों में प्रधानमंत्री परीक्षा कार्यक्रम आयोजित हुये,बतादें इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि छात्रों के अंदर परीक्षा के लिये आत्मविश्वास पैदा करना था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *